बूढ़े भविष्यद्वक्ता ने उसे उत्तर दिया, “मैं भी तुम्हारे ही समान एक भविष्यद्वक्ता हूं. याहवेह की ओर से एक स्वर्गदूत ने मुझसे कहा, ‘उसे लौटाकर अपने घर ले आओ, कि वह भोजन कर सके.’ ” मगर यह झूठ था.
नीतिवचन 12:19 - सरल हिन्दी बाइबल सच्चाई के वचन चिरस्थायी सिद्ध होते हैं, किंतु झूठ बोलने वाली जीभ पल भर की होती है! पवित्र बाइबल सत्यपूर्ण वाणी सदा सदा टिकी रहती है, किन्तु झूठी जीभ बस क्षण भर को टिकती है। Hindi Holy Bible सच्चाई सदा बनी रहेगी, परन्तु झूठ पल ही भर का होता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सत्यनिष्ठ ओंठों के वचन अमर रहते हैं; किन्तु झूठी जीभ की बातें क्षणभंगुर होती हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सच्चाई सदा बनी रहेगी, परन्तु झूठ पल ही भर का होता है। नवीन हिंदी बाइबल सच्चाई सदा बनी रहेगी, परंतु झूठ पल भर का ही होता है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सच्चाई सदा बनी रहेगी, परन्तु झूठ पल भर का होता है। |
बूढ़े भविष्यद्वक्ता ने उसे उत्तर दिया, “मैं भी तुम्हारे ही समान एक भविष्यद्वक्ता हूं. याहवेह की ओर से एक स्वर्गदूत ने मुझसे कहा, ‘उसे लौटाकर अपने घर ले आओ, कि वह भोजन कर सके.’ ” मगर यह झूठ था.
मगर एलीशा ने उससे कहा, “क्या मेरी आत्मा वहां न थी, जब वह व्यक्ति तुमसे भेंटकरने लौटकर तुम्हारी ओर आया था? क्या धन और वस्त्र लेने के लिए सही मौका यही था, कि जैतून के बगीचे, अंगूर के बगीचे, भेड़ें, बैल, दास-दासियां पाई जाएं?
बुराई की युक्ति करनेवाले के हृदय में छल होता है, किंतु जो मेल स्थापना का प्रयास करते हैं, हर्षित बने रहते हैं.