निर्गमन 40:17 - सरल हिन्दी बाइबल दूसरे साल के पहले महीने के पहले दिन में पवित्र स्थान को खड़ा किया गया. पवित्र बाइबल इस प्रकार ठीक समय पर पवित्र तम्बू खड़ा किया गया। यह मिस्र छोड़ने के बाद के दूसरे वर्ष में पहले महीने का पहला दिन था। Hindi Holy Bible और दूसरे बरस के पहिले महीने के पहिले दिन को निवास खड़ा किया गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दूसरे वर्ष के पहले महीने के पहले दिन निवास-स्थान को खड़ा किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और दूसरे वर्ष के पहले महीने के पहले दिन को निवास खड़ा किया गया। नवीन हिंदी बाइबल दूसरे वर्ष के पहले महीने के पहले दिन निवासस्थान खड़ा किया गया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और दूसरे वर्ष के पहले महीने के पहले दिन को निवास खड़ा किया गया। |
मोशेह ने जब पवित्र स्थान को खड़ा किया, तब कुर्सियों पर तख्ते रखकर उनमें कड़े डाले और मीनारों को खड़ा किया.
इस्राएल के घराने के मिस्र देश से निकल जाने के बाद दूसरे वर्ष के दूसरे महीने की पहली तारीख पर सीनायी के निर्जन प्रदेश में मिलनवाले तंबू में याहवेह ने मोशेह को यह आज्ञा दी:
जिस दिन मोशेह ने पवित्र स्थान से संबंधित सारा काम पूरा किया, उन्होंने इसका अभिषेक किया, इसे उसकी सारी वस्तुओं सहित पवित्र किया; वेदी एवं उस पर के सारे बर्तन. मोशेह ने इनका अभिषेक किया तथा इसके बाद इनको पवित्र किया.
मिस्र देश से निकलने के बाद दूसरे वर्ष के पहले महीने में सीनायी के निर्जन प्रदेश में याहवेह ने मोशेह को यह आज्ञा दी,
जिस दिन पवित्र निवास स्थान, यानी साक्षी तंबू, की स्थापना पूरी हुई एक विशेष बादल ने उस पवित्र निवास स्थान को छा लिया. सूर्यास्त के बाद से लेकर सुबह तक यह पवित्र निवास स्थान पर आग के समान दिखाई देता रहा.