पश्चिम दिशा के पर्दे साढ़े बाईस मीटर लंबे थे, तथा इसके लिए दस खंभे एवं दस कुर्सियां बनाई गई थी. मीनारों की कड़ियां तथा पट्टियां चांदी की थी.
निर्गमन 38:13 - सरल हिन्दी बाइबल पूर्वी दिशा के पर्दे भी साढ़े बाईस मीटर लंबे थे. पवित्र बाइबल आँगन की पूर्वी दीवार पच्चीस गज चौड़ी थी। आँगन का प्रवेश द्वार इसी ओर था। Hindi Holy Bible और पूरब अलंग में भी वह पचास हाथ के थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पूर्वीय भाग में सामने की ओर के परदे साढ़े बाईस मीटर लम्बे थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और पूरब की ओर भी वह पचास हाथ के थे। नवीन हिंदी बाइबल पूर्वी भाग के लिए पचास हाथ के परदे थे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और पूरब की ओर भी वह पचास हाथ के थे। |
पश्चिम दिशा के पर्दे साढ़े बाईस मीटर लंबे थे, तथा इसके लिए दस खंभे एवं दस कुर्सियां बनाई गई थी. मीनारों की कड़ियां तथा पट्टियां चांदी की थी.
द्वार के एक तरफ के पर्दे छः मीटर पचहत्तर सेंटीमीटर के थे, और तीन खंभे और तीन कुर्सियां बनाई गयीं.