निर्गमन 37:7 - सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने सोने के पत्रों से दो करूबों को करुणासन के दोनों तरफ बनाया. पवित्र बाइबल तब बसलेल ने सोने को पीट कर दो करूब बनाए। उसने ढक्कन के दोनों छोरो पर करूब लगाये। Hindi Holy Bible और उसने सोना गढ़कर दो करूब प्रायश्चित्त के ढकने के दानों सिरों पर बनाए; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसने सोने के दो करूब ढालकर बनाए। उसने दया-आसन के दोनों छोर पर उन्हें बनाया : पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और उसने सोना गढ़कर दो करूब प्रायश्चित्त के ढकने के दोनों सिरों पर बनाए; नवीन हिंदी बाइबल उसने सोने के दो करूब बनाए; उसने उन्हें प्रायश्चित्त के ढक्कने के दोनों सिरों पर गढ़कर बनाया; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उसने सोना गढ़कर दो करूब प्रायश्चित के ढकने के दोनों सिरों पर बनाए; |
इस्राएल के चरवाहे, हमारी सुनिए, आप ही हैं, जो योसेफ़ की अगुवाई भेड़ों के वृन्द की रीति से करते हैं. आप, जो करूबों के मध्य विराजमान हैं, प्रकाशमान हों!
एक करूब एक तरफ तथा दूसरा करूब दूसरी तरफ बनाया और करूब को करुणासन के साथ एक ही टुकड़े से बनाया.
जो व्यक्ति मलमल का कपड़ा पहने हुए था, उससे याहवेह ने कहा, “करूबों के नीचे चक्कों के बीच में जाओ, और अपने हथेलियों को करूबों के बीच जलते कोयलों से भर लो और उनको शहर के ऊपर बिखेर दो.” और जैसे कि मैंने देखा, वह अंदर चला गया.