जैसे ही यह आदेश दिया गया, इस्राएल के वंशज भारी मात्रा में अन्न की पहली उपज, नया अंगूर का रस, तेल, शहद और खेतों की उपज लेकर आने लगे. इसके अलावा वे बड़ी मात्रा में इन सबका दसवां अंश भी लाने लगे.
निर्गमन 35:20 - सरल हिन्दी बाइबल इसके बाद इस्राएल के सारे लोग मोशेह के पास से चले गये. पवित्र बाइबल तब इस्राएल के सभी लोग मूसा के पास से चले गए। Hindi Holy Bible तब इस्त्राएलियों की सारी मण्डली मूसा के साम्हने से लौट गई। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) समस्त इस्राएली मंडली मूसा के सम्मुख से लौट गई। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब इस्राएलियों की सारी मण्डली मूसा के सामने से लौट गई। नवीन हिंदी बाइबल तब इस्राएलियों की सारी मंडली मूसा के सामने से लौट गई। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब इस्राएलियों की सारी मण्डली मूसा के सामने से लौट गई। |
जैसे ही यह आदेश दिया गया, इस्राएल के वंशज भारी मात्रा में अन्न की पहली उपज, नया अंगूर का रस, तेल, शहद और खेतों की उपज लेकर आने लगे. इसके अलावा वे बड़ी मात्रा में इन सबका दसवां अंश भी लाने लगे.
पवित्र स्थान में सेवा के अवसर पर बुने हुए वस्त्र, अहरोन तथा उनके पुत्रों के लिए पवित्र वस्त्र, जो पुरोहित के पद पर कार्य करते समय पहना जायेगा.”
जिसका मन आनंद से भर गया वे अपनी इच्छा से मिलनवाले तंबू के बनाने के कार्य के लिये और सेवकाई में और पवित्र वस्त्र बनाने के लिए याहवेह के लिए भेंट लाने लगे.