ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 35:10 - सरल हिन्दी बाइबल

“तुममें से जो कुशल कारीगर हैं, वे आये और याहवेह ने जिन चीज़ों को बनाने की आज्ञा दी है, उन चीज़ों को बनाएं:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“तुम सभी कुशल कारीगरों को चाहिए कि यहोवा ने जिन चीज़ों का आदेश दिया है उन्हें बनाएं। ये वे चीज़ें हैं जिनके लिए यहोवा ने आदेश दिया है:

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और तुम में से जितनों के हृदय में बुद्धि का प्रकाश है वे सब आकर जिस जिस वस्तु की आज्ञा यहोवा ने दी है वे सब बनाएं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘जो बुद्धिमान व्यक्‍ति तुम्‍हारे मध्‍य में हैं, वे आएँ और प्रभु की आज्ञानुसार ये वस्‍तुएँ बनाएँ : निवास-स्‍थान,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“तुम में से जितनों के हृदय में बुद्धि का प्रकाश है वे सब आकर जिस जिस वस्तु की आज्ञा यहोवा ने दी है वे सब बनाएँ।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

“तुममें से जो-जो कुशल शिल्पकार हैं, वे आकर वह सब बनाएँ जिनकी आज्ञा यहोवा ने दी है :

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“तुम में से जितनों के हृदय में बुद्धि का प्रकाश है वे सब आकर जिस-जिस वस्तु की आज्ञा यहोवा ने दी है वे सब बनाएँ।

अध्याय देखें



निर्गमन 35:10
6 क्रॉस रेफरेंस  

उन सब कुशल शिल्पकारों को, जिन्हें मैंने इस काम के लिए चुना है, वे अहरोन के अभिषेक के लिए वस्त्र बनाएं, जिसे पहनकर वह मेरे लिए पुरोहित का काम कर सके.


सुलेमानी गोमेद नाग तथा अन्य नग एफ़ोद तथा सीनाबंद में जड़ने के लिए दें.


इस प्रकार मिलनवाले तंबू और पवित्र स्थान का काम पूरा हुआ. इस्राएलियों ने सब कुछ वैसा ही किया, जैसे जैसे याहवेह ने मोशेह को आज्ञा दी थी.


फिर याहवेह ने मोशेह से कहा: