जिस प्रकार जौहरी मुद्राओं को खोदता है, उसी प्रकार इन दोनों मणियों पर इस्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना. उन्हें सोने के खांचों में जड़वा देना.
निर्गमन 28:13 - सरल हिन्दी बाइबल फिर सोने के खाने बनवाना. पवित्र बाइबल अच्छा सोना ही नगों को एपोद पर ढाँकने के लिए उपयोग में लाओ। Hindi Holy Bible फिर सोने के खाने बनवाना, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू नक्काशी किए हुए सोने के खांचे बनाना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “फिर सोने के खाने बनवाना, नवीन हिंदी बाइबल तू सोने के खाने बनवाना, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “फिर सोने के खाने बनवाना, |
जिस प्रकार जौहरी मुद्राओं को खोदता है, उसी प्रकार इन दोनों मणियों पर इस्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना. उन्हें सोने के खांचों में जड़वा देना.
और रस्सियों के समान गुंथी हुई कुन्दन की दो जंजीरें बनवाना और इन गुंथी हुई जंजीरों को खांचों में लगवाना.
वक्षपेटिका के लिए सोने के दो कड़े भी बनवाये, और इन दोनों कड़ों को वक्षपेटिका के दोनों सिरों पर लगवाये.
उन्होंने एक कुशल शिल्पकार द्वारा न्याय की पेटी बनवाई, उसे बेलबूटेदार एफ़ोद के समान बनवाया. उसे सुनहरे, नीले, बैंगनी और लाल रंग के कपड़े तथा बंटी हुई मलमल से बनवाया.