ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 26:23 - सरल हिन्दी बाइबल

और पीछे के भाग के कोनों के लिए दो तख्ते बनवाना.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दो तख़्ते पिछले कोनों के लिए बनाओ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और पिछले अलंग में निवास के कोनों के लिये दो तख्ते बनवाना;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू निवास-स्‍थान के कोनों के लिए पिछले भाग में दो तख्‍ते बनाना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और पिछले भाग में निवास के कोनों के लिये दो तख़्ते बनवाना;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

निवासस्थान के पिछले भाग के कोनों के लिए भी दो तख़्ते बनवाना।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और पिछले भाग में निवास के कोनों के लिये दो तख्ते बनवाना;

अध्याय देखें



निर्गमन 26:23
3 क्रॉस रेफरेंस  

शलोमोन ने भवन की पीछे की दीवार से नौ मीटर भीतर की ओर एक दीवार बनवाई. यह ज़मीन से छत तक देवदार की बनी हुई थी. इससे एक अंदर का कमरा बन गया. यही परम पवित्र स्थान था.


पवित्र स्थान के पीछे पश्चिम की ओर छः तख्ते बनवाना.


कोने के दोनों तख्ते एक साथ जोड़ देना चाहिए. तले में दोनों तख्तों की खूंटियां चांदी के एक ही आधार में लगेंगी और दोनों भाग ऊपर से जुड़े हों, और नीचे का भाग अलग हो.