जब इस्राएल उस देश में रह रहे थे, तब रियूबेन ने अपने पिता की रखेल बिलहाह से संभोग किया, जो इस्राएल से छिपा न रहा. याकोब के पुत्र संख्या में बारह थे.
निर्गमन 2:1 - सरल हिन्दी बाइबल लेवी गोत्र के एक व्यक्ति ने लेवी गोत्र की एक कन्या से विवाह किया. पवित्र बाइबल लेवी के परिवार का एक व्यक्ति वहाँ था। उसने लेवी के परिवार की ही एक स्त्री से विवाह किया। Hindi Holy Bible लेवी के घराने के एक पुरूष ने एक लेवी वंश की स्त्री को ब्याह लिया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लेवी वंशीय एक पुरुष ने लेवी कुल की एक कन्या से विवाह किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) लेवी के घराने के एक पुरुष ने एक लेवी वंश की स्त्री से विवाह कर लिया। नवीन हिंदी बाइबल लेवी के घराने के एक पुरुष ने लेवी वंश की एक स्त्री से विवाह किया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 लेवी के घराने के एक पुरुष ने एक लेवी वंश की स्त्री को ब्याह लिया। |
जब इस्राएल उस देश में रह रहे थे, तब रियूबेन ने अपने पिता की रखेल बिलहाह से संभोग किया, जो इस्राएल से छिपा न रहा. याकोब के पुत्र संख्या में बारह थे.
मगर हदद मिस्र देश को भाग चुका था. उसके साथ उसके पिता के एदोमी सेवक भी थे. उस समय हदद सिर्फ छोटा बालक ही था.
अमराम की पत्नी का नाम योकेबेद था. वह भी लेवी के परिवार समूह की थी. उसका जन्म मिस्र में हुआ था. अमराम और योकेबेद के दो पुत्र अहरोन और मोशेह थे. उनकी एक पुत्री मिरियम भी थी.