ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 16:36 - सरल हिन्दी बाइबल

(एक माप ओमेर एफाह का दसवां भाग है.)

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

(वे मन्ना के लिए जिस तोल का उपयोग करते थे, वह ओमेर था। एक ओमेर लगभग आठ प्यालों के बराबर था।)

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

एक ओमेर तो एपा का दसवां भाग है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

(एक ओमेर माप एपा का दसवां भाग होता है।)

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एक ओमेर तो एपा का दसवाँ भाग है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

एक ओमेर तो एपा का दसवाँ भाग है।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

एक ओमेर तो एपा का दसवाँ भाग है।

अध्याय देखें



निर्गमन 16:36
5 क्रॉस रेफरेंस  

और याहवेह की आज्ञा है, ‘हर व्यक्ति जितना खा सके उतना ही ले सब व्यक्ति अपने-अपने तंबू में हर व्यक्ति के लिये एक ओमेर के हिसाब से ले.’ ”


एफाह और बत एक ही नाप के हों, बत में होमेर का दसवां अंश समाए और एफाह में भी होमेर का दसवां अंश समाए; होमेर ही दोनों की प्रामाणिक नाप हो.


इसके अलावा अन्‍नबलि के लिए डेढ़ किलो मैदा, जिसे पेरकर निकाले गए एक लीटर तेल में मिलाया गया हो.


सो वह शाम तक भूमि पर गिरी हुई बालें इकट्ठी करती रही. जब उसने दाने अलग किए, उनकी मात्रा लगभग 13 किलो निकली.