ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 7:67 - सरल हिन्दी बाइबल

इनके अलावा 7,337 दास-दासियां तथा 245 गायक-गायिकाएं भी थी.

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इन को छोड़ उनके सात हजार तीन सौ सैंतीस दास-दासियां, और दो सौ पैंतालीस गाने वाले और गानेवालियां थीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इनके अतिरिक्‍त उनके नौकर-चाकरों की संख्‍या सात हजार तीन सौ सैंतीस तथा मन्‍दिर के गायक-गायिकाओं की संख्‍या दो सौ पैंतालीस थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इनको छोड़ उनके सात हज़ार तीन सौ सैंतीस दास–दासियाँ, और दो सौ पैंतालीस गानेवाले और गानेवालियाँ थीं।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इनको छोड़ उनके सात हजार तीन सौ सैंतीस दास-दासियाँ, और दो सौ पैंतालीस गानेवाले और गानेवालियाँ थीं।

अध्याय देखें



नहेम्याह 7:67
7 क्रॉस रेफरेंस  

इस समय मेरी आयु अस्सी वर्ष की है. क्या मुझमें अब यह बोध रह गया है कि सुखद क्या है, और क्या नहीं? क्या आपके सेवक में अब भोजन और पेय से संबंधित स्वाद बोध शेष रह गया है? अथवा क्या में अब भी स्त्री-पुरुष गायक-वृन्द की प्रस्तुति सुनने में समर्थ रह गया हूं? तब क्या लाभ है कि आपका सेवक महाराज मेरे स्वामी पर अतिरिक्त बोझ बनकर रहे?


इनके अलावा 7,337 दास-दासियां तथा 200 गायक-गायिकाएं भी थी.


सारी सभा की पूरी संख्या हुई 42,360.


उनके घोड़ों की गिनती 736 और खच्चरों की 245,


सभी राष्ट्र उसके, उसके पुत्र के तथा उसके पौत्र के अधीन रहेंगे, उसके अपने राज्य की स्थापना हो जाने तक; तत्पश्चात अनेक राष्ट्र तथा पराक्रमी राजा नबूकदनेज्ज़र को अपने अधीन कर लेंगे.


किंतु यदि वह दास अपने मन में कहने लगे, ‘अभी तो मेरे स्वामी के लौटने में बहुत समय है’ और वह अन्य दास-दासियों की पिटाई करने लगे और खा-पीकर नशे में चूर हो जाए.