नहेम्याह 7:62 - सरल हिन्दी बाइबल देलाइयाह के वंशज, तोबियाह के वंशज तथा नेकोदा के वंशज, 642 पवित्र बाइबल दलायाह, तोबियाह और नेकोदा के वंशज थे 642 Hindi Holy Bible अर्थात दलायाह की सन्तान, तोबिय्याह की सन्तान, और दकोदा की सन्तान, जो सब मिलकर छ: सौ बयालीस थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दलायाह, तोबियाह और नकोदा के वंशज : ये सब मिलकर छ: सौ बयालीस थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दलायाह की सन्तान, तोबिय्याह की सन्तान, और दकोदा की सन्तान, जो सब मिलाकर छ: सौ बयालीस थे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दलायाह की सन्तान, तोबियाह की सन्तान, और नकोदा की सन्तान, जो सब मिलाकर छः सौ बयालीस थे। |
ये व्यक्ति वे हैं, जो तेल-मेलाह, तेल-हरषा, करूब, अद्दान तथा इम्मर से आए, तथा इनके पास अपनी वंशावली के सबूत नहीं थे, कि वे इस्राएल के वंशज थे भी या नहीं:
पुरोहितों में: होबाइयाह के वंशज, हक्कोज़ के वंशज तथा बारज़िल्लाई, जिसने गिलआदवासी बारज़िल्लाई की पुत्रियों में से एक के साथ विवाह किया था, और उसने उन्हीं का नाम रख लिया.