वे, जो बंधुआई से लौटे, उनमें सबसे पहले वे थे, जो अपने-अपने नगरों में अपनी ही संपत्ति में आकर बसे थे, उनमें कुछ इस्राएली थे, कुछ पुरोहित थे, कुछ लेवी थे और कुछ मंदिर में सेवा के लिए ठहराए गए सेवक थे.
नहेम्याह 7:60 - सरल हिन्दी बाइबल मंदिर के सेवक और शलोमोन के सेवकों की कुल गिनती 392 पवित्र बाइबल मन्दिर के सभी सेवक और सुलैमान के सेवकों के वंशज थे 392 Hindi Holy Bible नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान मिलकर तीन सौ बानवे थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस प्रकार मन्दिर के सेवकों की और सुलेमान के राजकीय नौकर-चाकरों के वंशजों की संख्या तीन सौ बानबे थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान मिलाकर तीन सौ बानवे थे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान मिलाकर तीन सौ बानवे थे। |
वे, जो बंधुआई से लौटे, उनमें सबसे पहले वे थे, जो अपने-अपने नगरों में अपनी ही संपत्ति में आकर बसे थे, उनमें कुछ इस्राएली थे, कुछ पुरोहित थे, कुछ लेवी थे और कुछ मंदिर में सेवा के लिए ठहराए गए सेवक थे.
ये व्यक्ति वे हैं, जो तेल-मेलाह, तेल-हरषा, करूब, अद्दान तथा इम्मर से आए, तथा इनके पास अपनी वंशावली के सबूत नहीं थे, कि वे इस्राएल के वंशज थे भी या नहीं: