ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 7:60 - सरल हिन्दी बाइबल

मंदिर के सेवक और शलोमोन के सेवकों की कुल गिनती 392

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मन्दिर के सभी सेवक और सुलैमान के सेवकों के वंशज थे 392

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान मिलकर तीन सौ बानवे थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस प्रकार मन्‍दिर के सेवकों की और सुलेमान के राजकीय नौकर-चाकरों के वंशजों की संख्‍या तीन सौ बानबे थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान मिलाकर तीन सौ बानवे थे।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान मिलाकर तीन सौ बानवे थे।

अध्याय देखें



नहेम्याह 7:60
4 क्रॉस रेफरेंस  

वे, जो बंधुआई से लौटे, उनमें सबसे पहले वे थे, जो अपने-अपने नगरों में अपनी ही संपत्ति में आकर बसे थे, उनमें कुछ इस्राएली थे, कुछ पुरोहित थे, कुछ लेवी थे और कुछ मंदिर में सेवा के लिए ठहराए गए सेवक थे.


मंदिर के सेवक और शलोमोन के सेवकों की कुल गिनती: 392


शेपाथियाह, हत्तील, पोचेरेथ-हज्ज़ेबाइम, अमोन.


ये व्यक्ति वे हैं, जो तेल-मेलाह, तेल-हरषा, करूब, अद्दान तथा इम्मर से आए, तथा इनके पास अपनी वंशावली के सबूत नहीं थे, कि वे इस्राएल के वंशज थे भी या नहीं: