नहेम्याह 7:43 - सरल हिन्दी बाइबल लेवी: होदवियाह के वंशजों में से कदमिएल तथा येशुआ के वंशज 74 पवित्र बाइबल लेवी परिवार समूह के लोगों की सूची: येशू के वंशज कदमीएल के द्वारा होदवा के परिवार से 74 Hindi Holy Bible फिर लेवीय ये थे: अर्थात होदवा के दंश में से कदमीएल की सन्तान येशू की सन्तान चौहत्तर। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उपपुरोहित : येशुअ, अर्थात् होदव्याह के वंशजों में कदमिएल के वंशज चौहत्तर। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर लेवीय ये थे : होदवा के वंश में से कदमीएल की सन्तान येशू की सन्तान चौहत्तर। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर लेवीय ये थेः होदवा के वंश में से कदमीएल की सन्तान येशुअ की सन्तान चौहत्तर। |
ये वे हैं, जो राज्यों (प्रदेशों) पर अधिकारी थे, जो येरूशलेम में ही रहते थे, मगर यहूदिया के नगरों में हर एक प्रधान अपनी-अपनी संपत्ति में अपने-अपने नगरों में रहता था, इस्राएल के वंशजों के पुरोहित, लेवी, मंदिर के सेवक और शलोमोन के सेवकों के वंशज.
ये लेवी येशुआ, बिन्नूइ, कदमिएल, शेरेबियाह, यहूदाह थे. इनके अलावा अपने संबंधियों के साथ मत्तनियाह भी. मत्तनियाह धन्यवाद के गीतों का अधिकारी था.
उनके पासवाली जगहों की मरम्मत हूर के पुत्र रेफ़ाइयाह ने, जो येरूशलेम के आधे क्षेत्र का अधिकारी था, की.