नहेम्याह 7:31 - सरल हिन्दी बाइबल मिकमाश के निवासी 122 पवित्र बाइबल मिकपास नगर के लोग 122 Hindi Holy Bible मिकपास के मनुष्य एक सौ बाईस। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मिकमास नगर के रहनेवाले एक सौ बाईस, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मिकपास के मनुष्य एक सौ बाईस, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मिकमाश के मनुष्य एक सौ बाईस। |
उन्होंने अय्याथ पर हमला कर दिया है; और वे मिगरोन में से होकर निकल गये हैं; मिकमाश में उन्होंने अपने हथियार रखे हैं.
इस्राएल से युद्ध के लिए फिलिस्तीनियों ने तीन हज़ार रथ, छः हज़ार घुड़सवार तथा एक ऐसी सेना तैयार कर ली थी, जो गिनती में वैसी ही लगती थी जैसे सागर के किनारे के रेत के कण. इन सबने जाकर मिकमाश नामक स्थान पर बेथ-आवेन के पूर्व में तंबू डाल दिए.