नहेम्याह 7:26 - सरल हिन्दी बाइबल बेथलेहेम और नेतोपाह के निवासी 188 पवित्र बाइबल बेतलेहेम और नतोपा नगरों के लोग 188 Hindi Holy Bible बेतलेहेम और नतोपा के मनुष्य एक सौ अट्ठासी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बेतलेहम और नतोपाह नगरों के निवासी एक सौ अठासी, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बैतलहम और नतोपा के मनुष्य एक सौ अट्ठासी, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बैतलहम और नतोपा के मनुष्य एक सौ अट्ठासी। |
नेतोफ़ाही के बाअनाह का पुत्र हेलेब, गिबियाह के बिन्यामिन परिवार समूह रिबाई का पुत्र इथाई,
तब गायकों के पुत्र येरूशलेम के पास के क्षेत्रों से और नेतोफ़ाथियों के गांवों से इकट्ठा हो गए.
वे मिज़पाह में गेदालियाह से भेंट करने आ गए. उनके साथ थे नेथनियाह का पुत्र इशमाएल, कोरियाह के पुत्र योहानन तथा योनातन, तनहूमेथ का पुत्र सेराइयाह, नेतोफ़ातवासी एफाई के पुत्र, माकाहथिवासी का पुत्र येत्सानियाह, दोनों ही तथा उनकी सैनिक टुकड़ी.