जब उन्होंने राजा को पुकारा, तब गृह प्रबंधक एलियाकिम, जो हिलकियाह का पुत्र था, शास्त्री शेबना तथा आसफ का पुत्र योआह, जो प्रालेख अधिकारी था, राजा से भेंट करने गए.
नहेम्याह 12:21 - सरल हिन्दी बाइबल हिलकियाह से हशाबियाह, और येदाइयाह के कुल से नेथानेल. पवित्र बाइबल हशब्याह हिल्किय्याह के घराने का मुखिया था। और नतनेल यदायाह के घराने का मुखिया था। Hindi Holy Bible हिल्किय्याह का हशब्याह; और यदायाह का नतनेल। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हिल्कियाह परिवार का हशब्याह, और यदायाह परिवार का नतनेल मुखिया था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हिल्किय्याह का हशब्याह; और यदायाह का नतनेल। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हिल्किय्याह का हशब्याह; और यदायाह का नतनेल। |
जब उन्होंने राजा को पुकारा, तब गृह प्रबंधक एलियाकिम, जो हिलकियाह का पुत्र था, शास्त्री शेबना तथा आसफ का पुत्र योआह, जो प्रालेख अधिकारी था, राजा से भेंट करने गए.
लेवियों के संबंध में यह हुआ, कि उनके पितरों के प्रधानों का नाम एलियाशिब, योइयादा, योहानन और यद्दुआ के समय में लिखा गया था. उसी प्रकार पुरोहितों का नाम भी फ़ारस के राजा दारयावेश के समय में लिखा गया था.