ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 11:35 - सरल हिन्दी बाइबल

लोद और ओनो में, जो शिल्पियों की घाटी कहलाता है.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

लोद, ओनो तथा कारीगरों की तराई।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

लोद, ओनो और कारीगरों की तराई तक रहते थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

लोद, ओनो, और कारीगरों की घाटी तक बस गए थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

लोद, ओनो और कारीगरों की तराई तक रहते थे।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

लोद, ओनो और कारीगरों की तराई तक रहते थे।

अध्याय देखें



नहेम्याह 11:35
8 क्रॉस रेफरेंस  

मेयोनोथाई पिता हुआ ओफ़राह का, और सेराइयाह पिता हुआ योआब का, जो गेहाराशीम का पिता था. ये गेहाराशीम इसलिये कहलाए कि कारीगर थे.


एलपाल के पुत्र: एबर, मिशाम और शेमेद, (जितने ओनो और लोद को और उसके आस-पास के गांव सहित बसाया),


हदिद, ज़ेबोईम, नेबल्लात,


यहूदिया के कुछ लेवी बिन्यामिन क्षेत्र में बसने चले गए.


तब सनबल्लत और गेशेम ने मुझे यह संदेश भेजा “आप आइए कि हम ओनो के मैदान में चेपिरिम नामक स्थान पर भेंट करें.” मगर इसके द्वारा उनका इरादा मेरा बुरा करने का ही था.


लोद, हदिद तथा ओनो के निवासी 721


पेतरॉस इन सभी क्षेत्रों में यात्रा करते हुए लुद्दा नामक स्थान के संतों के बीच पहुंचे.


उसे चंगा हुआ देखकर सभी लुद्दा नगर तथा शारोन नगरवासियों ने प्रभु में विश्वास किया.