मेयोनोथाई पिता हुआ ओफ़राह का, और सेराइयाह पिता हुआ योआब का, जो गेहाराशीम का पिता था. ये गेहाराशीम इसलिये कहलाए कि कारीगर थे.
नहेम्याह 11:35 - सरल हिन्दी बाइबल लोद और ओनो में, जो शिल्पियों की घाटी कहलाता है. पवित्र बाइबल लोद, ओनो तथा कारीगरों की तराई। Hindi Holy Bible लोद, ओनो और कारीगरों की तराई तक रहते थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लोद, ओनो, और कारीगरों की घाटी तक बस गए थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) लोद, ओनो और कारीगरों की तराई तक रहते थे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 लोद, ओनो और कारीगरों की तराई तक रहते थे। |
मेयोनोथाई पिता हुआ ओफ़राह का, और सेराइयाह पिता हुआ योआब का, जो गेहाराशीम का पिता था. ये गेहाराशीम इसलिये कहलाए कि कारीगर थे.
एलपाल के पुत्र: एबर, मिशाम और शेमेद, (जितने ओनो और लोद को और उसके आस-पास के गांव सहित बसाया),
तब सनबल्लत और गेशेम ने मुझे यह संदेश भेजा “आप आइए कि हम ओनो के मैदान में चेपिरिम नामक स्थान पर भेंट करें.” मगर इसके द्वारा उनका इरादा मेरा बुरा करने का ही था.