नहेम्याह 11:13 - सरल हिन्दी बाइबल और उसके 242 रिश्तेदार, जो पितरों के प्रधान थे; और अमाशसाई, जो अज़ारेल का पुत्र था, जो आहज़ाई का, जो मेशिल्लेमोथ का, जो इम्मर का पुत्र था; पवित्र बाइबल अदायाह और उसके साथियों की संख्या दो सौ बयालीस थी। ये लोग अपने—अपने परिवारों के मुखिया थे। अमशै जो अज़रेल का पुत्र था। (अज़रेल अहजै का पुत्र था। अहजै का पिता मशिल्लेमोत था। जो इम्मेर का पुत्र था), Hindi Holy Bible और इसके दो सौ बयालीस भाई जो पितरों के घरानों के प्रधान थे; और अमशै जो अजरेल का पुत्र था, यह अहजै का पुत्र, यह मशिल्लेमोत का पुत्र, यह इम्मेर का पुत्र था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसके साथ भाई-बन्धु थे जो अपने-अपने पितृकुल के मुखिया थे। ये मिलकर दो सौ बयालीस थे। पुरोहित अमशई बेन-अजरेल। इसकी वंशावली इस प्रकार है : अमशई का पिता अजरेल था, और उसका दादा अहजई था। अहजई का पिता मशिल्लेमोत था, और मशिल्लेमोत का पिता इम्मेर था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसके दो सौ बयालीस भाई जो पितरों के घरानों के प्रधान थे; और अमशै जो अजरेल का पुत्र था, यह अहजै का पुत्र, यह मशिल्लेमोत का पुत्र, यह इम्मेर का पुत्र था, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसके दो सौ बयालीस भाई जो पितरों के घरानों के प्रधान थे; और अमशै जो अजरेल का पुत्र था, यह अहजै का पुत्र, यह मशिल्लेमोत का पुत्र, यह इम्मेर का पुत्र था। |
इनके अलावा उनके 822 संबंधी, जो मंदिर से संबंधित कार्यों के लिए चुने गए थे; और अदाइयाह, जो येरोहाम का पुत्र था, जो पेलाइयाह का, जो आमज़ी का, जो ज़करयाह का, जो पशहूर का, जो मालखियाह का,