नहेम्याह 10:7 - सरल हिन्दी बाइबल मेशुल्लाम, अबीयाह, मियामिन, पवित्र बाइबल मशूल्लाम, अबिय्याह, मिय्यामीन, Hindi Holy Bible मशुल्लाम, अबिय्याह, मिय्यामीन; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मशुल्लाम, अबियाह, मियामीन, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मशुल्लाम, अबिय्याह, मिय्यामीन; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मशुल्लाम, अबिय्याह, मिय्यामीन; |
सेराइयाह, जो हिलकियाह का पुत्र, जो मेशुल्लाम का, जो सादोक का, जो मेराइओथ का, जो परमेश्वर के भवन के प्रधान अहीतूब का पुत्र था.
वहीं शोफ़ार लिए हुए पुरोहित थे एलियाकिम, मआसेइयाह, मिनियामिन, मिकाइयाह, एलिओएनाइ, ज़करयाह और हननियाह.
पासेह के पुत्र योइयादा ने और बेसादियाह के पुत्र मेशुल्लाम ने पुराने फाटक की मरम्मत की. इन्होंने इसकी कड़ियां डालीं और इसके पल्लों को इसकी चिटकनियों और इनकी छड़ों से लटका दिया.
एज़्रा एक लकड़ी की चौकी पर खड़े हुए थे, जो इसी मौके के लिए खास तौर पर बनाई गई थी. इस मौके पर उनके दाईं ओर मत्तीथियाह, शेमा, अनाइयाह, उरियाह, हिलकियाह और मआसेइयाह खड़े हुए थे और उनके बाईं ओर थे पेदाइयाह, मिषाएल, मालखियाह, हाषूम, हासबद्दानाह, ज़करयाह और मेशुल्लाम.