ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 10:3 - सरल हिन्दी बाइबल

पशहूर, अमरियाह, मालखियाह,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

पशहूर, अमर्याह, मल्किय्याह,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पशहूर, अमर्याह, मल्किय्याह;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पशहूर, अमर्याह, मल्‍कियाह,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पशहूर, अमर्याह, मल्किय्याह;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पशहूर, अमर्याह, मल्किय्याह;

अध्याय देखें



नहेम्याह 10:3
13 क्रॉस रेफरेंस  

जो मिखाएल का पुत्र था, जो बासेइयाह का, जो मालखियाह का,


और अदाइयाह, जो येरोहाम का, जो पशहूर का, जो मालखियाह का; जो मआसाई का, जो आदिएल का, जो याहत्सेरहा का, जो मेशुल्लाम का, जो मेशिलेमिथ का, जो इम्मर का पुत्र था.


सेराइयाह, अज़रियाह, येरेमियाह,


हत्तुष, शेबानियाह, मल्‍लूख,


सेराइयाह, जो हिलकियाह का पुत्र, जो मेशुल्लाम का, जो सादोक का, जो मेराइओथ का, जो परमेश्वर के भवन के प्रधान अहीतूब का पुत्र था.


इनके अलावा उनके 822 संबंधी, जो मंदिर से संबंधित कार्यों के लिए चुने गए थे; और अदाइयाह, जो येरोहाम का पुत्र था, जो पेलाइयाह का, जो आमज़ी का, जो ज़करयाह का, जो पशहूर का, जो मालखियाह का,


शिअलतिएल के पुत्र ज़ेरुब्बाबेल और येशुआ के साथ लौटे पुरोहित एवं लेवियों के नाम ये हैं: सेराइयाह, येरेमियाह, एज़्रा,


एज़्रा कुल से मेशुल्लाम; अमरियाह कुल से येहोहानन;


अमरियाह, मल्‍लूख, हत्तुष,


अज़रियाह, एज़्रा, मेशुल्लाम,


यूदाह, बिन्यामिन, शेमायाह, येरेमियाह


हारिम के पुत्र मालखियाह और पाहाथ-मोआब के पुत्र हस्षूब ने एक दूसरे भाग की और भट्ठियों के मीनारों की मरम्मत की.


एज़्रा एक लकड़ी की चौकी पर खड़े हुए थे, जो इसी मौके के लिए खास तौर पर बनाई गई थी. इस मौके पर उनके दाईं ओर मत्तीथियाह, शेमा, अनाइयाह, उरियाह, हिलकियाह और मआसेइयाह खड़े हुए थे और उनके बाईं ओर थे पेदाइयाह, मिषाएल, मालखियाह, हाषूम, हासबद्दानाह, ज़करयाह और मेशुल्लाम.