अधिपति ने उन्हें आदेश दिया कि वे उस समय तक अति पवित्र भोजन न खाएं, जब तक वहां कोई ऐसा पुरोहित न हो, जो उरीम तथा थुम्मिन से सलाह न ले लें.
नहेम्याह 10:2 - सरल हिन्दी बाइबल सेराइयाह, अज़रियाह, येरेमियाह, पवित्र बाइबल सरायाह, अजर्याह, यिर्मयाह, Hindi Holy Bible सरायाह, अजर्याह, यिर्मयाह; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये पुरोहित थे, जिन्होंने हस्ताक्षर किए : सरायाह, अजर्याह, यिर्मयाह, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सरायाह, अजर्याह, यिर्मयाह; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सरायाह, अजर्याह, यिर्मयाह; |
अधिपति ने उन्हें आदेश दिया कि वे उस समय तक अति पवित्र भोजन न खाएं, जब तक वहां कोई ऐसा पुरोहित न हो, जो उरीम तथा थुम्मिन से सलाह न ले लें.
इस वाचा पर मुहर लगानेवालों के नाम इस प्रकार है: हाकालियाह के पुत्र राज्यपाल नेहेमियाह. और सीदकियाहू,
सेराइयाह, जो हिलकियाह का पुत्र, जो मेशुल्लाम का, जो सादोक का, जो मेराइओथ का, जो परमेश्वर के भवन के प्रधान अहीतूब का पुत्र था.
शिअलतिएल के पुत्र ज़ेरुब्बाबेल और येशुआ के साथ लौटे पुरोहित एवं लेवियों के नाम ये हैं: सेराइयाह, येरेमियाह, एज़्रा,
उनके पास वाले भाग की मरम्मत बिन्यामिन और हस्षूब ने की. उन्होंने अपने-अपने घरों के सामने के भाग की मरम्मत की. उनके पास वाले भाग की मरम्मत मआसेइयाह के पुत्र अननियाह के पोते अज़रियाह ने अपने घर के पास की शहरपनाह की मरम्मत की.