ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




दानिय्येल 1:21 - सरल हिन्दी बाइबल

और दानिएल राजा कोरेश के शासनकाल के पहले साल तक वहां सेवा करता रहा.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सो राजा कुस्रू के शासन काल के पहले वर्ष तक दानिय्येल राजा की सेवकाई करता रहा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और दानिय्येल कुस्रू राजा के पहिले वर्ष तक बना रहा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दानिएल बेबीलोन के दरबार में सम्राट कुस्रू के राज्‍यकाल के प्रथम वर्ष तक रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और दानिय्येल कुस्रू राजा के पहले वर्ष तक बना रहा।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और दानिय्येल कुस्रू राजा के राज्य के पहले वर्ष तक बना रहा।

अध्याय देखें



दानिय्येल 1:21
4 क्रॉस रेफरेंस  

फारस के राजा कोरेश के शासन के पहले साल में येरेमियाह द्वारा कही गई याहवेह की भविष्यवाणी पूरी करने के उद्देश्य से याहवेह ने फारस के राजा की आत्मा को उभारा. फलस्वरूप उसने सभी राज्य में यह लिखित घोषणा करवा दी:


“फारस के राजा कोरेश का आदेश यह है: “ ‘याहवेह ने, जो स्वर्ग के परमेश्वर हैं, मुझे सारी पृथ्वी के राज्यों पर अधिकार दिया है, उन्होंने ही मुझे येरूशलेम नगर में, जो यहूदिया प्रदेश में है, उनके लिए एक भवन बनाने के लिए चुना है.


फारस के राजा कोरेश के शासनकाल के तीसरे साल में दानिएल (जिसे बैलशत्सर कहा जाता था) पर एक संदेश प्रकाशित किया गया. यह संदेश सत्य था और इसका संबंध एक बड़े युद्ध से था. संदेश की समझ उसके पास एक दर्शन में आई.


इस प्रकार दानिएल, दारयावेश और फारस देश के कोरेश के शासनकाल में उन्‍नति करते गए.