व्यभिचारी, समलैंगिक, अपहरण करनेवाले, झूठ बोलनेवाले, झूठे गवाह तथा शेष सब कुछ के लिए किया गया है, जो निर्मल उपदेश के विरोध में है.
तीतुस 2:1 - सरल हिन्दी बाइबल किंतु तुम्हारे लिए सही यह है कि तुम ऐसी शिक्षा दो, जो खरे उपदेश के अनुसार है. पवित्र बाइबल किन्तु तुम सदा ऐसी बातें बोला करो जो सदशिक्षा के अनुकूल हो। Hindi Holy Bible पर तू ऐसी बातें कहा कर, जो खरे उपदेश के योग्य हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम ऐसी बातें सिखाओ, जो हितकारी शिक्षा के अनुकूल हों। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर तू ऐसी बातें कहा कर जो खरे उपदेश के योग्य हैं। नवीन हिंदी बाइबल परंतु तू ऐसी बातें कहा कर जो खरी शिक्षा के अनुरूप हों। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर तू, ऐसी बातें कहा कर जो खरे सिद्धान्त के योग्य हैं। |
व्यभिचारी, समलैंगिक, अपहरण करनेवाले, झूठ बोलनेवाले, झूठे गवाह तथा शेष सब कुछ के लिए किया गया है, जो निर्मल उपदेश के विरोध में है.
यदि कोई इससे अलग शिक्षा देता है तथा हमारे प्रभु येशु मसीह के यथार्थ संदेश तथा परमेश्वर की भक्ति की शिक्षा से सहमत नहीं होता,
जो सच्ची शिक्षा तुमने मुझसे प्राप्त की है, उसे उस विश्वास और प्रेम में, जो मसीह येशु में बसा है, अपना आदर्श बनाए रखो.
वह उस विश्वसनीय संदेश पर स्थिर रहे, जो सिद्धांत शिक्षा के अनुकूल है कि वह खरी शिक्षा का उपदेश कर इसके विरोधियों का मुंह बंद कर सके.
ये बात विश्वास करने योग्य हैं. और मैं चाहता हूं कि तुम इन विषयों को निडरता से सिखाओ कि जिन्होंने परमेश्वर में विश्वास किया है, उनके मन उन कामों पर केंद्रित हो जाएं, जो सबके लिए आदर्श और लाभदायक हैं.
यदि कोई प्रवचन करे, तो इस भाव में, मानो वह स्वयं परमेश्वर का वचन हो; यदि कोई सेवा करे, तो ऐसी सामर्थ्य से, जैसा परमेश्वर प्रदान करते हैं कि सभी कामों में मसीह येशु के द्वारा परमेश्वर का धन्यवाद हो, जिनका साम्राज्य और महिमा सदा-सर्वदा है. आमेन.