वे याहवेह के भवन के पवित्र बर्तन, फावड़े, चिलमचियां, दीपषमक तथा सभी कांस्य बर्तन, जो मंदिर में आराधना के लिए अधीन होते थे, अपने साथ ले गए.
गिनती 7:50 - सरल हिन्दी बाइबल दस शेकेल सोने के धूपदान में सुगंधित धूप; Hindi Holy Bible फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धूप से भरा एक सौ बीस ग्राम का स्वर्ण-धूपदान; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान; |
वे याहवेह के भवन के पवित्र बर्तन, फावड़े, चिलमचियां, दीपषमक तथा सभी कांस्य बर्तन, जो मंदिर में आराधना के लिए अधीन होते थे, अपने साथ ले गए.
उनके सामने इस्राएल के सत्तर अगुए खड़े थे, और उनके बीच शापान का पुत्र यात्सानिया खड़ा हुआ था. हर एक व्यक्ति अपने हाथ में धूपदान लिये हुए था, और वहां धूप का सुगंधित धुआं उठ रहा था.
उसने पवित्र स्थान की तौल के अनुसार एक सौ तीस शेकेल चांदी की परात तथा सत्तर शेकेल चांदी का कटोरा तथा सत्तर शेकेल चांदी की कटोरी में तेल मिला हुआ मैदा
वे ही हैं, जो याकोब को आपके नियमों की शिक्षा देंगे, और इस्राएल को आपके विधान की. वे आपके सामने धूप जलाएंगे, और आपकी वेदी पर पूरी होमबलि भी.