तीस साल और तीस साल से ज्यादा उम्र के लेवियों की गिनती की गई. गिनती में पुरुषों की कुल संख्या थी अड़तीस हज़ार.
गिनती 4:48 - सरल हिन्दी बाइबल उनकी संख्या 8,580 थी. पवित्र बाइबल पुरुषों की सारी संख्या आठ हजार पाँच सौ अस्सी थी। Hindi Holy Bible उन सभों की गिनती आठ हजार पांच सौ अस्सी थी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जिनको गिना गया था, वे आठ हजार पांच सौ अस्सी थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उन सभों की गिनती आठ हज़ार पाँच सौ अस्सी थी। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उन सभी की गिनती आठ हजार पाँच सौ अस्सी थी। |
तीस साल और तीस साल से ज्यादा उम्र के लेवियों की गिनती की गई. गिनती में पुरुषों की कुल संख्या थी अड़तीस हज़ार.
याहवेह द्वारा मोशेह एवं अहरोन को दी गई आज्ञा के अंतर्गत, जो गिनती उनके परिवारों के अनुसार की गई थी, हर एक महीने से ऊपर की आयु के पुरुष की गिनती से प्राप्त कुल संख्या थी 22,000.
हर एक पुरुष जिनकी आयु तीस से पचास वर्ष है, जो मिलनवाले तंबू में सेवा के लिए उनके परिवारों तथा पितरों और कुलों के अनुसार गिनती की गई.
क्योंकि सकेत है वह द्वार तथा कठिन है वह मार्ग, जो जीवन तक ले जाता है और थोड़े ही हैं, जो इसे प्राप्त करते हैं.