ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 4:44 - सरल हिन्दी बाइबल

परिवारों के अनुसार उनकी संख्या थी 3,200.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मरारी परिवार समूह के परिवारों में जो लोग योग्य थे, वे तीन हजार दो सौ व्यक्ति थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उनकी गिनती उनके कुलों के अनुसार तीन हजार दो सौ थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उनकी संख्‍या गोत्रानुसार तीन हजार दो सौ थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उनकी गिनती उनके कुलों के अनुसार तीन हज़ार दो सौ थी।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उनकी गिनती उनके कुलों के अनुसार तीन हजार दो सौ थी।

अध्याय देखें



गिनती 4:44
7 क्रॉस रेफरेंस  

जब एक महीने से ऊपर की आयु के पुरुष गिने गए; उनकी संख्या 6,200 थी.


हर एक पुरुष, जिसकी आयु तीस वर्ष से अधिक तथा तीस से पचास वर्ष है, जिसे मिलनवाले तंबू की सेवा के लिए चुना गया था,


ये मेरारी के घराने के परिवारों के अनुसार गिने गए समस्त व्यक्ति हैं, जिनकी गिनती मोशेह तथा अहरोन ने याहवेह के मोशेह को दिए आदेश के अंतर्गत की थी.


कोई ऐसी परीक्षा तुम पर नहीं आई, जो सभी के लिए सामान्य न हो. परमेश्वर विश्वासयोग्य हैं. वह तुम्हें किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़ने देंगे, जो तुम्हारी क्षमता के परे हो परंतु वह परीक्षा के साथ उपाय भी करेंगे कि तुम स्थिर रह सको.


तुम्हारे फाटकों पर लोहे और कांस्य की शलाकाएं होंगी, तुम्हारा बल उतना ही होगा, जितने होंगे उम्र के साल.