उन्होंने ज़ालमोनाह से यात्रा शुरू की और पुनोन में डेरे डाल दिए.
लोगों ने सलमोना को छोड़ा और पूनोन में डेरे डाले।
और सलमोना से कूच करके पूनोन में डेरे डाले।
उन्होंने सलमोनाह से प्रस्थान किया, और पूनोन में पड़ाव डाला।
फिर उन्होंने होर पर्वत से प्रस्थान किया, और ज़ालमोनाह में डेरे डाल दिए.
उन्होंने पुनोन से यात्रा शुरू की और ओबोथ में डेरे डाल दिए.