इसके बाद उन्होंने होर पर्वत से कूच किया और लाल सागर का मार्ग लिया कि उन्हें एदोम से होते हुए जाना न पड़े. इस यात्रा ने प्रजा का धीरज खत्म कर दिया.
गिनती 33:41 - सरल हिन्दी बाइबल फिर उन्होंने होर पर्वत से प्रस्थान किया, और ज़ालमोनाह में डेरे डाल दिए. पवित्र बाइबल लोगों ने होर पर्वत को छोड़ा और सलमोना में डेरे डाले। Hindi Holy Bible तब इस्त्राएलियों ने होर पर्वत से कूच करके सलमोना में डेरे डाले। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने होर पर्वत से प्रस्थान किया, और सलमोनाह में पड़ाव डाला। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब इस्राएलियों ने होर पर्वत से कूच करके सलमोना में डेरे डाले। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब इस्राएलियों ने होर पर्वत से कूच करके सलमोना में डेरे डाले। |
इसके बाद उन्होंने होर पर्वत से कूच किया और लाल सागर का मार्ग लिया कि उन्हें एदोम से होते हुए जाना न पड़े. इस यात्रा ने प्रजा का धीरज खत्म कर दिया.
इसी समय कनान देश के नेगेव में कनानी राजा अराद को यह मालूम हो चुका था कि इस्राएली इस दिशा में आ रहे हैं.