जब मोशेह और अहरोन फ़रोह के पास गए, तब मोशेह की उम्र अस्सी वर्ष तथा अहरोन की तेरासी वर्ष थी.
गिनती 33:39 - सरल हिन्दी बाइबल अहरोन की आयु इस अवसर पर एक सौ तेईस वर्ष थी, जब होर पर्वत पर उसकी मृत्यु हुई. पवित्र बाइबल हारून जब होर पर्वत पर मरा तब वह एक सौ तेईस वर्ष का था। Hindi Holy Bible और जब हारून होर पर्वत पर मर गया तब वह एक सौ तेईस वर्ष का था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब होर पर्वत पर हारून की मृत्यु हुई तब वह एक सौ तेईस वर्ष का था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जब हारून होर पर्वत पर मर गया तब वह एक सौ तेईस वर्ष का था। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जब हारून होर पर्वत पर मर गया तब वह एक सौ तेईस वर्ष का था। |
जब मोशेह और अहरोन फ़रोह के पास गए, तब मोशेह की उम्र अस्सी वर्ष तथा अहरोन की तेरासी वर्ष थी.
इसके बाद पुरोहित अहरोन याहवेह के आदेश पर होर पर्वत पर चढ़ गया और वहीं उसकी मृत्यु हो गई. यह इस्राएलियों के मिस्र देश से निकलने का चालीसवां वर्ष था. यह पांचवें महीने की पहली तारीख थी.
इसी समय कनान देश के नेगेव में कनानी राजा अराद को यह मालूम हो चुका था कि इस्राएली इस दिशा में आ रहे हैं.