ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 33:32 - सरल हिन्दी बाइबल

उन्होंने बेने-जाआकन से यात्रा शुरू कर होर-हग्गीदगाद पहुंचकर डेरे डाल दिए.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

लोगों ने बने—याकान छोड़ा और होर्हग्गिदगाद में डेरे डाले।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और याकानियों के बीच से कूच करके होर्हग्गिदगाद में डेरा किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उन्‍होंने बने-याकन से प्रस्‍थान किया, और होर-हग्‍गिदगाद में पड़ाव डाला।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और याकानियों के बीच से कूच करके होर्हग्गिदगाद में डेरा किया।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और याकानियों के बीच से कूच करके होर्हग्गिदगाद में डेरा किया।

अध्याय देखें



गिनती 33:32
6 क्रॉस रेफरेंस  

एज़र के पुत्र: बिलहान, त्सावन और आकन.


एज़र के पुत्र: बिलहान, त्सावन और आकन. दिशान के पुत्र: उज़ और अरान.


मोसेराह से यात्रा शुरू कर उन्होंने बेने-जाआकन पहुंचकर डेरे डाल दिए.


उन्होंने होर-हग्गीदगाद से कूच कर योतबाथाह पहुंचकर डेरे डाल दिए.


(इस अवसर पर इस्राएलियों ने बेने-जआकन के कुंओं से मोसेराह की ओर कूच किया. यहां अहरोन की मृत्यु हो गई और उसे वहीं गाड़ दिया गया. उसके स्थान पर उसके पुत्र एलिएज़र ने पौरोहितिक सेवा शुरू की.


वहां से वे गुदगोदाह की दिशा में आगे बढ़े, फिर गुदगोदाह से योतबाथाह की ओर. यह नदियों की भूमि थी.