उन्होंने यरदन नदी पार कर अरोअर नामक स्थान पर शिविर डाले. यह स्थान याज़र की ओर, गाद की तराई के बीच में है.
गिनती 32:35 - सरल हिन्दी बाइबल अतारोथ-षोपान, याज़र, योगबेहाह पवित्र बाइबल अत्रौत, शोपान, याजेर, योगबहा, Hindi Holy Bible अत्रौत, शोपान, याजेर, योगबहा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अट्रोत-शोपन, यजेर, यागबहाह, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत्रौत, शोपान, याजेर, योगबहा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अत्रौत, शोपान, याजेर, योगबहा, |
उन्होंने यरदन नदी पार कर अरोअर नामक स्थान पर शिविर डाले. यह स्थान याज़र की ओर, गाद की तराई के बीच में है.
हेशबोन के खेत तथा सिबमाह के दाख की बारी सूख गई हैं; देशों के शासकों ने अच्छी फसल को नुकसान कर दिया.
इस समय तक रियूबेन तथा गाद के वंशजों का पशु धन बहुत विशाल संख्या में हो चुका था. फिर जब उन्होंने याज़र देश तथा गिलआद देश का विचार किया, तो उन्होंने इसे हर एक रीति से पशु धन के लिए उपयुक्त पाया.
बेथ-निमराह तथा बेथ-हारान को गढ़ नगरों के रूप में बना दिया, साथ ही भेड़ों के लिए भेड़-शालाएं भी बना दीं.
गिदोन ने उनका मार्ग लिया, जो नोबाह तथा योगबेहाह के पहले छावनियों में रहते थे, और उन पर उस समय हमला कर दिया, जिस समय की उन्होंने उम्मीद ही न की थी.