अत्सात्स का पुत्र बेला, उसका पुत्र शेमा, उसका पुत्र योएल. जिसका घर अरोअर नगर में नेबो और बाल-मेओन तक था.
गिनती 32:34 - सरल हिन्दी बाइबल गाद के वंशजों ने दीबोन, अतारोथ, अरोअर, पवित्र बाइबल गाद के लोगों ने दीबोन, अतारोत, अरोएर, Hindi Holy Bible तब गादियों ने दीबोन, अतारोत, अरोएर, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब गाद के वंशजों ने दीबोन, अटारोत, अरोएर, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब गादियों ने दीबोन, अतारोत, अरोएर, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब गादियों ने दीबोन, अतारोत, अरोएर, |
अत्सात्स का पुत्र बेला, उसका पुत्र शेमा, उसका पुत्र योएल. जिसका घर अरोअर नगर में नेबो और बाल-मेओन तक था.
अरोअर के नगर उजाड़ कर दिए गए हैं वहां पशु चरेंगे और आराम करेंगे और उन्हें भगाने वाला कोई नहीं होगा.
बामोथ से उस घाटी की ओर, जो मोआब देश में है तथा पिसगाह पर्वत शिखर, जो निर्जन प्रदेश के सामने है.
“किंतु हमने उन्हें धूल में मिला दिया है; दीबोन तक हेशबोन नाश होकर खंडहर बन चुके हैं, इसके बाद हमने नोपाह तक, जो मेदेबा की सीमा तक फैला हुआ क्षेत्र का है, उजाड़ दिया है.”
आरनोन घाटी की सीमा के अरोअर से और घाटों में स्थित नगर से गिलआद तक कोई भी नगर ऐसा न था, जिसकी दीवार हमारे सामने छोटी साबित हुई हो. याहवेह, हमारे परमेश्वर ने सभी को हमारे अधीन कर दिया.
अरोअर से लेकर मिन्निथ के प्रवेश तक बीस नगरों में तथा आबेल-केरामिन तक उसने घोर संहार किया. इस प्रकार अम्मोन वंशज, इस्राएल वंशजों के सामने हार गए.