“ ‘जब कोई प्रधान पुरुष अनजाने में पाप करता है, यानी वे कार्य करता है, जो याहवेह अपने परमेश्वर की ओर से मना हैं, और जब उसे पाप-बोध होता है,
गिनती 32:2 - सरल हिन्दी बाइबल रियूबेन के वंशज तथा गाद के वंशज मोशेह, पुरोहित एलिएज़र तथा सभा के प्रधानों के पास अपनी विनती ले पहुंच गए. पवित्र बाइबल इसलिए रूबेन और गाद परिवारसमूह के लोग मूसा के पास आए। उन्होंने मूसा, याजक एलीआज़ार तथा लोगों के नेताओं से बात की। Hindi Holy Bible तब मूसा और एलीआजर याजक और मण्डली के प्रधानोंके पास जा कर कहने लगे, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: गाद और रूबेन के वंशज आए। उन्होंने मूसा, पुरोहित एलआजर और इस्राएली मंडली के अगुओं से कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब मूसा और एलीआज़ार याजक और मण्डली के प्रधानों के पास जाकर कहने लगे, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब मूसा और एलीआजर याजक और मण्डली के प्रधानों के पास जाकर कहने लगे, |
“ ‘जब कोई प्रधान पुरुष अनजाने में पाप करता है, यानी वे कार्य करता है, जो याहवेह अपने परमेश्वर की ओर से मना हैं, और जब उसे पाप-बोध होता है,
इस समय तक रियूबेन तथा गाद के वंशजों का पशु धन बहुत विशाल संख्या में हो चुका था. फिर जब उन्होंने याज़र देश तथा गिलआद देश का विचार किया, तो उन्होंने इसे हर एक रीति से पशु धन के लिए उपयुक्त पाया.
इस्राएलियों ने लेवियों को पशु चराने के लिए भी नगर दिए, जैसा मोशेह को याहवेह का आदेश था.
चरवाहों द्वारा भेड़ों के लिए किए जा रहे बांसुरी के गीत को सुनते हुए तुम भेड़शालाओं में ही क्यों ठहरे रहे? रियूबेन की टुकड़ियों के बीच में बारीकी से हृदय की थाह ली गई.