गेरशोन से लिबनियों तथा शिमेईयों के परिवारों का गोत्र निकला और ये गेरशोनियों का परिवार कहलाए.
गिनती 3:22 - सरल हिन्दी बाइबल जब एक माह से ऊपर की अवस्था के नर गिने गए; उनकी संख्या 7,500 थी. पवित्र बाइबल इन दोनों परिवार समूहों में एक महीने से अधिक उम्र के लड़के या पुरुष सात हजार पाँच सौ थे। Hindi Holy Bible इन में से जितने पुरूषों की अवस्था एक महीने की वा उससे अधिक थी, उन सभों की गिनती साढ़े सात हजार थी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) एक माह तथा इससे अधिक आयु के बालकों अथवा पुरुषों की संख्या, उनकी गणना के अनुसार सात हजार पांच सौ थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इनमें से जितने पुरुषों की आयु एक महीने की या उससे अधिक थी, उन सभों की गिनती साढ़े सात हज़ार थी। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इनमें से जितने पुरुषों की आयु एक महीने की या उससे अधिक थी, उन सभी की गिनती साढ़े सात हजार थी। |
गेरशोन से लिबनियों तथा शिमेईयों के परिवारों का गोत्र निकला और ये गेरशोनियों का परिवार कहलाए.
गेरशोनियों के परिवारों के लिए यह तय किया गया कि वे साक्षी के तंबू के पीछे पश्चिम दिशा में अपने शिविर डाला करेंगे.