अहरोन ने अम्मीनादाब की पुत्री, नाहशोन की बहन एलिशेबा से विवाह किया, जिसने नादाब, अबीहू, एलिएज़र तथा इथामार को जन्म दिया.
गिनती 26:60 - सरल हिन्दी बाइबल नादाब, अबीहू, एलिएज़र तथा इथामार का पिता था अहरोन. पवित्र बाइबल हारून, नादाब, अबीहू, एलीआज़ार तथा ईतामार का पिता था। Hindi Holy Bible और हारून से नादाब, अबीहू, एलीआजर, और ईतामार उत्पन्न हुए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हारून से नादब, अबीहू, एलआजर और ईतामर नामक पुत्र उत्पन्न हुए थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और हारून से नादाब, अबीहू, एलीआज़ार, और ईतामार उत्पन्न हुए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और हारून से नादाब, अबीहू, एलीआजर, और ईतामार उत्पन्न हुए। |
अहरोन ने अम्मीनादाब की पुत्री, नाहशोन की बहन एलिशेबा से विवाह किया, जिसने नादाब, अबीहू, एलिएज़र तथा इथामार को जन्म दिया.
इस्राएलियों से ज़िम्मेदारियों को निभाने के अलावा वे मिलनवाले तंबू की वस्तुओं का ध्यान रखेंगे, यह उनकी साक्षी के तंबू संबंधित सेवा होगी.