ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 26:42 - सरल हिन्दी बाइबल

दान के परिवार समूह में ये परिवार थे: शूहाम से शूहाम परिवार समूह. दान के परिवार समूह से वह परिवार समूह था:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दान के परिवार समूह में ये परिवार थेः शूहाम—शूहाम परिवार समूह। दान के परिवार समूह से वह परिवार समूह था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और दान का पुत्र जिस से उनका कुल निकला यह था; अर्थात शूहाम, जिस से शूहामियों का कुल चला। और दान का कुल यही था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ये अपने-अपने गोत्र के अनुसार दान के पुत्र थे : शूहम, जिससे शूहमीय गोत्र निकला। ये ही अपने-अपने गोत्र के अनुसार दान के गोत्र थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दान का पुत्र जिससे उनका कुल निकला यह था; अर्थात् शूहाम, जिससे शूहामियों का कुल चला। और दान का कुल यही था।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दान का पुत्र जिससे उनका कुल निकला यह था; अर्थात् शूहाम, जिससे शूहामियों का कुल चला। और दान का कुल यही था।

अध्याय देखें



गिनती 26:42
4 क्रॉस रेफरेंस  

दान का पुत्र: हुषीम.


दान के वंशज: बीस अथवा इससे अधिक आयु के वे सारे पुरुष, जो युद्ध के लिए योग्य थे, उनके कुटुंब, उनके पितरों एवं परिवारों के अनुसार,


बिन्यामिन के परिवार समूह के ये सभी परिवार थे; इसमें पुरुषों की कुल संख्या 45,600 थी.


शूहाम परिवार समूह में बहुत से परिवार थे. इनमें पुरुषों की कुल संख्या 64,400 थी.