ठीक जैसा याहवेह ने मोशेह को आदेश दिया था. इस प्रकार मोशेह द्वारा सीनायी निर्जन प्रदेश में यह जनगणना पूरी हुई.
गिनती 26:1 - सरल हिन्दी बाइबल इस महामारी के बाद याहवेह ने मोशेह तथा पुरोहित अहरोन के पुत्र एलिएज़र को आज्ञा दी, पवित्र बाइबल बड़ी बीमारी के बाद यहोवा ने मूसा और हारून के पुत्र याजक एलीआज़ार से बातें कीं। Hindi Holy Bible फिर यहोवा ने मूसा और एलीआजर नाम हारून याजक के पुत्र से कहा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस महामारी के पश्चात् प्रभु ने मूसा और पुरोहित हारून के पुत्र एलआजर से कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर यहोवा ने मूसा और एलीआज़ार नामक हारून याजक के पुत्र से कहा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर यहोवा ने मूसा और एलीआजर नामक हारून याजक के पुत्र से कहा, |
ठीक जैसा याहवेह ने मोशेह को आदेश दिया था. इस प्रकार मोशेह द्वारा सीनायी निर्जन प्रदेश में यह जनगणना पूरी हुई.
क्योंकि वे तुम्हारे साथ छल करते हुए तुम्हारे शत्रु बने रहे हैं, इसी के विषय में उन्होंने पेओर की घटना में तुमसे छल किया तथा कोज़बी, मिदियानी प्रधान की पुत्री के संदर्भ में भी, जो उनकी जाति की थी, जिसको पेओर की घटना के कारण महामारी के दिन मारा गया था.”