ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 25:17 - सरल हिन्दी बाइबल

“मिदियानियों के प्रति शत्रुता बनाए रखो तथा उनका नाश कर दो.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“मिद्यानी लोग तुम्हारे शत्रु हैं। तुम्हें उनको मार डालना चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मिद्यानियों को सता, और उन्हें मार;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘मिद्यानियों को सता, उन्‍हें मार;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“मिद्यानियों को सता, और उन्हें मार;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“मिद्यानियों को सता, और उन्हें मार;

अध्याय देखें



गिनती 25:17
7 क्रॉस रेफरेंस  

मोआब ने मिदियान के प्राचीनों के सामने अपने विचार इस प्रकार रखे, “अब तो यह विशाल जनसमूह हमारे आस-पास की वस्तुओं को इस प्रकार चट कर जाएगा, जिस प्रकार बैल मैदान के घास को चट कर जाता है.” इस अवसर पर ज़ीप्पोर का पुत्र बालाक जो मोआब देश का राजा था,


जब इस्राएली शित्तीम में डेरे डाले हुए थे, तब वे मोआब की उन युवतियों के साथ कुकर्म करने लगे,


इसके बाद याहवेह ने मोशेह को आज्ञा दी,


क्योंकि वे तुम्हारे साथ छल करते हुए तुम्हारे शत्रु बने रहे हैं, इसी के विषय में उन्होंने पेओर की घटना में तुमसे छल किया तथा कोज़बी, मिदियानी प्रधान की पुत्री के संदर्भ में भी, जो उनकी जाति की थी, जिसको पेओर की घटना के कारण महामारी के दिन मारा गया था.”


उसने जैसा किया है तुम भी उसके साथ वैसा ही करो. उसके अधर्मों के अनुसार उससे दो गुणा बदला लो. उसने जिस प्याले में मिश्रण तैयार किया है, तुम उसी में उसके लिए दो गुणा मिश्रण तैयार करो.


इस्राएल के वंशजों ने वह किया, जो याहवेह की नज़रों में गलत था; इस कारण याहवेह ने उन्हें सात सालों के लिए मिदियानियों के वश में कर दिया.