गिनती 21:31 - सरल हिन्दी बाइबल इस प्रकार इस्राएल अमोरियों के देश में बस गया. पवित्र बाइबल इसलिए इस्राएल के लोगों ने एमोरियों के देश में अपना डेरा लगाया। Hindi Holy Bible सो इस्त्राएल एमोरियों के देश में रहने लगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस प्रकार इस्राएली एमोरियों के देश में बस गए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस प्रकार इस्राएल एमोरियों के देश में रहने लगा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस प्रकार इस्राएल एमोरियों के देश में रहने लगा। |
“किंतु हमने उन्हें धूल में मिला दिया है; दीबोन तक हेशबोन नाश होकर खंडहर बन चुके हैं, इसके बाद हमने नोपाह तक, जो मेदेबा की सीमा तक फैला हुआ क्षेत्र का है, उजाड़ दिया है.”
मोशेह ने याज़र की जासूसी करने की आज्ञा दी. उन्होंने जाकर वहां के गांवों को अपने अधिकार में कर लिया, तथा वहां निवास कर रहे अमोरियों को वहां से खदेड़ दिया.
तब मैंने तुम्हारे आगे-आगे बर्रे भेज दिए, उन्होंने अमोरियों के उन दो राजाओं को तुम्हारे सामने से भगा दिया. यह विजय न तो तुम्हारी तलवार की और न तुम्हारे धनुष की थी.