वे अन्नबलि, पाप बलिदान और दोष बलिदान को खाएंगे, और इस्राएल में हर वह चीज़, जो याहवेह को चढ़ाई जाती है, उनके लिये होगी.
गिनती 18:14 - सरल हिन्दी बाइबल “इस्राएल देश में बलि के लिए ठहराई गई हर एक वस्तु तुम्हारी होगी. पवित्र बाइबल “और इस्राएल में हर एक चीज जो यहोवा को दी जाती है, तुम्हारी है। Hindi Holy Bible इस्त्राएलियों में जो कुछ अर्पण किया जाए वह भी तेरा ही ठहरे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस्राएल में पूर्ण-समर्पित सब वस्तुएँ तेरी ही होंगी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस्राएलियों में जो कुछ अर्पण किया जाए वह भी तेरा ही ठहरे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस्राएलियों में जो कुछ अर्पण किया जाए वह भी तेरा ही ठहरे। |
वे अन्नबलि, पाप बलिदान और दोष बलिदान को खाएंगे, और इस्राएल में हर वह चीज़, जो याहवेह को चढ़ाई जाती है, उनके लिये होगी.
यदि योवेल वर्ष में वह खेत छूट जाता है, तो वह याहवेह के लिए पवित्र खेत के समान अलग माना जाएगा. वह खेत पुरोहित की संपत्ति हो जाएगा.
“ ‘परंतु यदि कोई व्यक्ति अपनी सारी संपत्ति में से, जो कुछ भी याहवेह के लिए अलग करता है—मनुष्य, पशु या पैतृक संपत्ति में से खेत; उसको न तो बेचा जाए और न ही उसको छुड़ाया जाए. जो कुछ याहवेह को पूरी तरह से समर्पित है, वह याहवेह के लिए परम पवित्र है.