गिनती 13:9 - सरल हिन्दी बाइबल बिन्यामिन के गोत्र से राफू का पुत्र पालती; पवित्र बाइबल रापू का पुत्र पलती—बिन्यामीन के परिवार समूह से; Hindi Holy Bible बिन्यामीन के गोत्र में से रापू का पुत्र पलती; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बिन्यामिन के कुल से रापू का पुत्र पल्टी; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बिन्यामीन के गोत्र में से रापू का पुत्र पलती; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बिन्यामीन के गोत्र में से रापू का पुत्र पलती; |
दृढ़ और साहसी बने रहना. तुम उनसे न भयभीत होना, न कांपने लगना; क्योंकि जो तुम्हारे साथ चल रहे होंगे, वह याहवेह तुम्हारा परमेश्वर हैं. वह न तो तुम्हें निराश करेंगे और न ही तुम्हारा त्याग करेंगे.”
वह, याहवेह ही हैं, जो तुम्हारे अगुए होंगे. वह तुम्हारे साथ साथ रहेंगे, वह न तुम्हें निराश करेंगे और न ही तुम्हारा साथ छोड़ेंगे. तुम न तो भयभीत होना और न हतोत्साहित.”
तब तुम उनसे भयभीत न होओगे. सही होगा कि तुम यह याद करो कि याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर ने फ़रोह और सारे मिस्र के साथ क्या किया था.
तुम उनसे भयभीत न होओगे, क्योंकि याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर तुम्हारे बीच में हैं, वह, जो सर्वशक्तिमान और भय-योग्य परमेश्वर हैं.