उस दिन इस्राएल ने उन्हें आशीष दी और कहा, “इस्राएल के लोग तुम्हारा नाम लेकर ऐसे कहेंगे: ‘परमेश्वर तुम्हें एफ्राईम तथा मनश्शेह के समान बना दें.’ ” यह कहते हुए याकोब ने एफ्राईम को मनश्शेह से अधिक श्रेष्ठ स्थान दे दिया.
गिनती 13:11 - सरल हिन्दी बाइबल योसेफ़ के गोत्र से अर्थात् मनश्शेह के गोत्र से सुसी का पुत्र गद्दी; पवित्र बाइबल सूसी का पुत्र गद्दी—मनश्शे के परिवार समूह से; Hindi Holy Bible यूसुफ वंशियों में, मनश्शे के गोत्र में से सूसी का पुत्र गद्दी; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यूसुफ के कुल से (अर्थात् मनश्शे के गोत्र में से) सूसी का पुत्र गद्दी; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यूसुफ वंशियों में, मनश्शे के गोत्र में से सूसी का पुत्र गद्दी; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यूसुफ वंशियों में, मनश्शे के गोत्र में से सूसी का पुत्र गद्दी; |
उस दिन इस्राएल ने उन्हें आशीष दी और कहा, “इस्राएल के लोग तुम्हारा नाम लेकर ऐसे कहेंगे: ‘परमेश्वर तुम्हें एफ्राईम तथा मनश्शेह के समान बना दें.’ ” यह कहते हुए याकोब ने एफ्राईम को मनश्शेह से अधिक श्रेष्ठ स्थान दे दिया.
तब इसमें उमाह, अफेक तथा रेहोब, भी सम्मिलित थे; बाईस नगर जिनके साथ सम्मिलित थे इनके गांव.