येशु ने उनके सामने एक और दृष्टांत प्रस्तुत किया: “स्वर्ग-राज्य खमीर के समान है, जिसे एक स्त्री ने लेकर तीन माप आटे में मिला दिया और होते-होते सारा आटा खमीर बन गया, यद्यपि आटा बड़ी मात्रा में था.”
गलातियों 5:9 - सरल हिन्दी बाइबल “थोड़ा-सा खमीर सारे आटे को खमीर कर देता है.” पवित्र बाइबल “थोड़ा सा ख़मीर गुँधे हुए समूचे आटे को ख़मीर से उठा लेता है।” Hindi Holy Bible थोड़ा सा खमीर सारे गूंधे हुए आटे को खमीर कर डालता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) याद रखें, थोड़ा-सा खमीर सारे गूंधे हुए आटे को खमीरा बना देता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) थोड़ा सा खमीर सारे गूँधे हुए आटे को खमीर कर डालता है। नवीन हिंदी बाइबल थोड़ा सा ख़मीर पूरे गूँधे हुए आटे को ख़मीरा कर देता है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 थोड़ा सा ख़मीर सारे गुँधे हुए आटे को ख़मीर कर डालता है। |
येशु ने उनके सामने एक और दृष्टांत प्रस्तुत किया: “स्वर्ग-राज्य खमीर के समान है, जिसे एक स्त्री ने लेकर तीन माप आटे में मिला दिया और होते-होते सारा आटा खमीर बन गया, यद्यपि आटा बड़ी मात्रा में था.”
मसीह येशु ने शिष्यों को चेतावनी देते हुए कहा, “फ़रीसियों के खमीर से तथा हेरोदेस के खमीर से सावधान रहना.”
इसी समय वहां हज़ारों लोगों का इतना विशाल समूह इकट्ठा हो गया कि वे एक दूसरे पर गिर रहे थे. प्रभु येशु ने सबसे पहले अपने शिष्यों को संबोधित करते हुए कहा, “फ़रीसियों के खमीर अर्थात् ढोंग से सावधान रहो.
परमेश्वर का राज्य खमीर के समान है, जिसे एक स्त्री ने तीन माप आटे में मिलाया और सारा आटा ही खमीर युक्त हो गया.”
और इस प्रकार की शिक्षा सड़े घाव की तरह फैल जाएगी. ह्यूमैनेऑस तथा फ़िलेतॉस इसी के समर्थकों में से हैं,