तुम किस पर हंसते हो? किसके लिए तुम्हारा मुंह ऐसा खुल रहा है किस पर जीभ निकालते हो? क्या तुम अत्याचार व झूठ की संतान नहीं हो?
कुलुस्सियों 3:6 - सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि इन्हीं के कारण परमेश्वर का क्रोध भड़क उठता है. पवित्र बाइबल इन ही बातों के कारण परमेश्वर का क्रोध प्रकट होने जा रहा है। Hindi Holy Bible इन ही के कारण परमेश्वर का प्रकोप आज्ञा न मानने वालों पर पड़ता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इन बातों के कारण अवज्ञा की संतान पर परमेश्वर का कोप आ पड़ता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इन ही के कारण परमेश्वर का प्रकोप आज्ञा न माननेवालों पर पड़ता है। नवीन हिंदी बाइबल इन्हीं के कारण परमेश्वर का प्रकोप आज्ञा न माननेवालों पर पड़ता है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इन ही के कारण परमेश्वर का प्रकोप आज्ञा न माननेवालों पर पड़ता है। |
तुम किस पर हंसते हो? किसके लिए तुम्हारा मुंह ऐसा खुल रहा है किस पर जीभ निकालते हो? क्या तुम अत्याचार व झूठ की संतान नहीं हो?
स्वर्ग से परमेश्वर का क्रोध उन मनुष्यों की अभक्ति तथा दुराचरण पर प्रकट होता है, जो सच्चाई को अधर्म में दबाए रहते हैं
कोई तुम्हें व्यर्थ की बातों के जाल में न फंसा पाए क्योंकि इन सबके कारण अनाज्ञाकारी व्यक्ति परमेश्वर के क्रोध के भागी होते हैं.
परमेश्वर की आज्ञाकारी संतान होने के कारण उन अभिलाषाओं को तृप्त न करो, तुम पहले अज्ञानतावश जिनके अधीन थे.
इनकी आंखें व्यभिचार से भरी हुई हैं और ये पाप करने से नहीं चूकते. ये चंचल व्यक्तियों को लुभाते हैं, इनके हृदय में लालच भरा है, ये शापित संतान हैं.
कुत्ते, टोन्हे, व्यभिचारी, हत्यारे, मूर्तिपूजक तथा झूठ के समर्थक या वे, जो झूठ गढ़ते हैं, बाहर ही रह जाएंगे.