एलाम कुल के येहिएल के पुत्र शेकानियाह ने एज़्रा से कहा, “हम अपने परमेश्वर के प्रति विश्वासयोग्य नहीं रहे हैं और हमने इस देश के लोगों में से विदेशी स्त्रियों से विवाह कर लिया है. यह सब होने पर भी इस्राएल के लिए अब एक ही आशा बची है.
एज्रा 8:7 - सरल हिन्दी बाइबल एलाम वंशज; अथालियाह के वंशज येशाइयाह के वंशज तथा उसके साथ 70 पुरुष; पवित्र बाइबल एलाम के वंशजों में से अतल्याह का पुत्र यशायाह और सत्तर अन्य लोग; Hindi Holy Bible एलाम के वंश में से अतल्याह का पुत्र यशायाह, जिसके संग सत्तर पुरुष थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) एलाम के वंश में से यशायाह बेन-अतल्याह। उसके साथ सत्तर पुरुष थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) एलाम के वंश में से अतल्याह का पुत्र यशायाह, जिसके संग सत्तर पुरुष थे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 एलाम के वंश में से अतल्याह का पुत्र यशायाह, जिसके संग सत्तर पुरुष थे। |
एलाम कुल के येहिएल के पुत्र शेकानियाह ने एज़्रा से कहा, “हम अपने परमेश्वर के प्रति विश्वासयोग्य नहीं रहे हैं और हमने इस देश के लोगों में से विदेशी स्त्रियों से विवाह कर लिया है. यह सब होने पर भी इस्राएल के लिए अब एक ही आशा बची है.