अधिपति ने उन्हें आदेश दिया कि वे उस समय तक अति पवित्र भोजन न खाएं, जब तक वहां कोई ऐसा पुरोहित न हो, जो उरीम तथा थुम्मिन से सलाह न ले लें.
एज्रा 2:64 - सरल हिन्दी बाइबल सारी सभा की पूरी संख्या हुई 42,360. पवित्र बाइबल सब मिलाकर बयालीस हजार तीन सौ साठ लोग उन समूहों में थे जो वापस लौट आए। इसमें उनके सात हजार तीन सौ सैंतीस सेवक, सेविकाओं की गणना नहीं है और उनके साथ दो सौ गायक और गायिकाएं भी थीं। Hindi Holy Bible समस्त मण्डली मिलकर बयालीस हजार तीन सौ साठ की थी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) समस्त इस्राएली जनसमुदाय की संख्या बयालीस हजार तीन सौ साठ थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) समस्त मण्डली मिलाकर बयालीस हज़ार तीन सौ साठ की थी। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 समस्त मण्डली मिलकर बयालीस हजार तीन सौ साठ की थी। |
अधिपति ने उन्हें आदेश दिया कि वे उस समय तक अति पवित्र भोजन न खाएं, जब तक वहां कोई ऐसा पुरोहित न हो, जो उरीम तथा थुम्मिन से सलाह न ले लें.
“किंतु अब, याहवेह हमारे परमेश्वर ने कुछ समय के लिए हम पर कृपादृष्टि की है. आपने हमारे लिए एक भाग छोड़ रखा है, कि हमें आपके पवित्र स्थान में जगह मिल सके, कि परमेश्वर हमारी आंखों में नई रोशनी देकर हमारी बंधुआई में हमें कुछ शांति दें.
“तत्पश्चात स्वयं मैं अपनी भेड़-बकरियों के बचे हुए लोगों को उन सारे देशों से एकत्र करूंगा, जहां मैंने उन्हें खदेड़ दिया था, मैं उन्हें उन्हीं के चराइयों में लौटा ले आऊंगा जहां वे सम्पन्न होते और संख्या में बढ़ते जाएंगे.