हमारे प्रधान सारी सभा की अगुवाई करें तथा वे सभी नगरवासी जिनकी विदेशी पत्नियां हैं, निर्धारित अवसर पर हर एक नगर के प्राचीनों एवं न्यायाध्यक्षों के साथ यहां आ जाएं, कि इस विषय के कारण हमारे परमेश्वर का यह भड़का हुआ क्रोध हम पर से शांत हो जाए.”
एज्रा 2:6 - सरल हिन्दी बाइबल पाहाथ-मोआब के वंशजों में से येशुआ एवं योआब के वंशज 2,812 पवित्र बाइबल येशू और योआब के परिवार के पहत्मोआब के वंशज 2,812 Hindi Holy Bible पहत्मोआब की सन्तान येशू और योआब की सन्तान में से दो हजार आठ सौ बारह, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पहत-मोआब के पुत्र येशुअ और योआब के वंशज दो हजार आठ सौ बारह, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पहत्मोआब की सन्तान येशू और योआब की सन्तान में से दो हज़ार आठ सौ बारह, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पहत्मोआब की सन्तान येशुअ और योआब की सन्तान में से दो हजार आठ सौ बारह, |
हमारे प्रधान सारी सभा की अगुवाई करें तथा वे सभी नगरवासी जिनकी विदेशी पत्नियां हैं, निर्धारित अवसर पर हर एक नगर के प्राचीनों एवं न्यायाध्यक्षों के साथ यहां आ जाएं, कि इस विषय के कारण हमारे परमेश्वर का यह भड़का हुआ क्रोध हम पर से शांत हो जाए.”
पाहाथ-मोआब के पुत्रों में से थे: आदना, चेलल, बेनाइयाह मआसेइयाह, मत्तनियाह, बसलेल, बिन्नूइ तथा मनश्शेह.