ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




एज्रा 10:21 - सरल हिन्दी बाइबल

हारिम के पुत्रों में से थे: मआसेइयाह, एलियाह, शेमायाह, येहिएल तथा उज्जियाह.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हारीम के वंशजों में से ये व्यक्ति थे: मासेयाह, एलियाह, शमायाह, यहीएल और उज्जियाह।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और हारीम की सन्तान में से; मासेयाह, एलीयाह, शमायाह, यहीएल और उज्जियाह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पुरोहित हारीम के पुत्रों में से मासेयाह, एलीयाह, शमायाह, यहीएल और उज्‍जियाह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हारीम की सन्तान में से : मासेयाह, एलीयाह, शमायाह, यहीएल और उज्जियाह।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हारीम की सन्तान में से मासेयाह, एलिय्याह, शमायाह, यहीएल और उज्जियाह।

अध्याय देखें



एज्रा 10:21
8 क्रॉस रेफरेंस  

तीसरा हारिम के लिए, चौथा सेओरिम के लिए,


इम्मर के पुत्रों में से थे: हनानी तथा ज़ेबादिया.


पशहूर के पुत्रों में से: एलिओएनाइ, मआसेइयाह, इशमाएल, नेथानेल, योज़ाबाद तथा एलासाह.


पुरोहित: येशुआ के परिवार से येदाइयाह के वंशज 973


तब योज़ादक के पुत्र येशुआ तथा उसके भाइयों ने, जो पुरोहित थे, शिअलतिएल के पुत्र ज़ेरुब्बाबेल तथा उसके भाइयों ने मिलकर इस्राएल के परमेश्वर के लिए उस वेदी को बनाया, जिस पर होमबलि चढ़ाई जानी थी, जैसा की परमेश्वर के जन मोशेह की व्यवस्था में लिखा है.


माजियाह, बिलगाइ, शेमायाह. यह सभी पुरोहित थे.