ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 9:19 - सरल हिन्दी बाइबल

ये नोहा के तीन पुत्र थे तथा इन्हीं के द्वारा फिर से पृथ्वी मनुष्य से भर गई.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तीनों नूह के पुत्र थे और संसार के सभी लोग इन तीनों से ही पैदा हुए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

नूह के तीन पुत्र ये ही हैं, और इनका वंश सारी पृथ्वी पर फैल गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ये ही तीन नूह के पुत्र थे, और उनके द्वारा ही पृथ्‍वी मनुष्‍यों से भर गई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

नूह के तीन पुत्र ये ही हैं, और इनका वंश सारी पृथ्वी पर फैल गया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

ये नूह के तीन पुत्र थे, और इनके वंशज सारी पृथ्वी पर फैल गए।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

नूह के तीन पुत्र ये ही हैं, और इनका वंश सारी पृथ्वी पर फैल गया।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 9:19
8 क्रॉस रेफरेंस  

शेम, हाम और याफेत नोहा के पुत्र थे, जलप्रलय के बाद इनकी संतान पैदा हुईं.


नोहा के 500 वर्ष की आयु में शेम, हाम तथा याफेत का जन्म हुआ.


और सभी पशु, सभी पक्षी व जानवर, पृथ्वी पर रेंगनेवाले सभी को भी बाहर लाकर छोड़ दो ताकि ये जानवर अनेक जानवर उत्पन्‍न करेंगे, और फलवंत होकर पृथ्वी को फिर भर देंगे.”


तब परमेश्वर ने नोहा तथा उनके पुत्रों को यह आशीष दी, “फूलो फलो और पृथ्वी में भर जाओ.


नोहा खेती करना शुरू किए, उन्होंने एक दाख की बारी लगाई.


अब तुम पृथ्वी में रहो; फूलो फलो और बढ़ो और बस जाओ.”